Sunday 15 May 2022

Mukarram Jah The Last Nizam of Hyderabad- From Richest To Rags: Where all Wealth of Seven Generations Vanished

 Now here's a richest-to-rags story on a truly astonishing scale, have you heard about the Indian prince who lost it all in the Australian outback? His name is Mukarram Jah and he is, or was, the last Nizam—which means he was the last ruler of Hyderabad.

 

This is story of Last Nizam Mukarram Jah of Hyderabad, From Untold Riches to Total Obscurity.

The Prince Mukarram Jah was born in 1933 in Hilafet Palace in Nice (France). His mother Princess Durru Shevar Sultan was the daughter of the last Sultan of Turkey (Ottoman Empire) Sultan Abdul Mejid II.  She died in the beginning of the 2000s. His father was Azam Jah, the son and heir of Osman Ali Khan, the last reigning Nizam of Hyderabad state. 

Mukarram Jah and Princess Esma at Coronation Ceremony

He was educated in India at the Doon School in Dehradun and in England at Harrow and Peterhouse, Cambridge. He also studied at the London School of Economics and at the Royal Military Academy Sandhurst.

 

Mukarram Jah was a friend of India's first Prime Minister, Pandit Jawaharlal Nehru, and stated in 2010 that Nehru had wanted him to become his personal envoy or the Indian ambassador to a Muslim country.

 

Like his father, Mukarram was the richest man in India until the 1980s. However, in the 1990s he lost some assets to divorce settlements with his wife Princess Esra. His net worth is nevertheless estimated at $US1 billion.

Mukarram Jah with Princess Esra

Officially He was the Nizam of Hyderabad State, but since 1948 there was nothing to rule over.

Coming at the end of the 40-day period of mourning for Jah’s grandfather, Osman Ali Khan, it should have signified a new era for what had been India’s largest, richest and most powerful princely state. 

Princess Durr e Shahwar  her husband Azmat Jah and sons Mukarram Jah and Muffakham Jah

Jah had just inherited what was probably the largest fortune in the world. The vast estate included a treasury that was said to contain more jewels than those of all the other princely states put together.


 A list of properties including palaces, forts and havelis more than 50-pages long and 14,718 staff and dependents that his grandfather still maintained, two decades after Hyderabad had lost its independence.

 

The Nizam made his grandson the successor to the gaddi on 14th of June 1954 instead of his first son Mir Himayat Ali Khan alias Prince Azam Jah Bahadur. 

 

Therefore, Mukarram Jah succeeded as the Eighth Nizam on the passing away of the last former reigning ruler of Hyderabad on 24th February, 1967.

 

His succession was recognized in principle by the Government of India. He was officially called the Prince of Hyderabad until 1971 when the titles and the privy purses were abolished by the Indian Union.

Coronation Ceremony of Mukarram Jah as the Eighth Nizam

Wearing a yellow sherwani and dastar, Mukarram Jah looks stiff and uncomfortable as he emerges from a silver-blue Oldsmobile bearing the number plate ‘HYDERABAD 1’.

 

His wife Esra appears more relaxed, dressed in a pale green sari, her hair covered by a scarf.

 

Inside the Darbar hall of the Chowmahalla Palace in Hyderabad, male guests wearing dastars, fezzes and turbans sit patiently on a white cloth that covers the marble floor while the women watch from the gallery above the audience hall. 

Princess Durr u Shehvar Sultana with father Ottoman Calip Abdul Majeed  and husband Prince Azem Jah in 1931

The Hyderabad anthem is played, followed by prayers in Arabic and an inspection by Jah of the palace troops. Holding a ceremonial sword, he enters the darbar hall as verses are recited from the Koran.

Osman Ali Khan --vii Nizam of Hyderabad

As Jah takes his place on the musnad, the president of India’s two gazettes acknowledging him as the successor of the Seventh Nizam and declaring him the ruler of Hyderabad and the sole owner of all movable and immovable property of Osman Ali Khan’s private estate are read out.

 

From outside the palace come the sounds of a 21-gun salute and shouts of ‘Long Live the Nizam’ from the tens of thousands of people gathered in the streets.


Captured on grainy 16-millimetre footage shot by a German cameraman on April 6, 1967, the Mughal-style darbar would be the last of its kind not only in Hyderabad but also in India. 

After the coronation he famously told an American reporter that the only pleasure he got from going to Hyderabad was tinkering with the broken-down cars in his grandfather’s garage. “I inherited a scrapyard,” he said. “I have a lifetime’s work before me.”

 

When the government abolished princely titles, privileges and privy purses, he decided to settle in Australia and become a “farmer”. He rarely visits Hyderabad, and currently lives in Turkey.

 

Mukarram left the management of his inheritance in the hands of people he thought he could trust. It was a mistake. Priceless antiques were pillaged or sold off at a fraction of their worth.

Princess Durr e Shahwar and Azmat Jah at their Marriage in 1931

Jewels landed up at international auction houses. Palace lands were encroached on. Jah had just inherited what was probably the largest fortune in the world.

And fate had determined that he would never fulfil his dreams of living in Australia. He was a lonely man, cut off from his friends and deeply missing life in the Outback.

 

He loved the anonymity, the informality, the wide-open spaces of the Australian outback.

It was as far away as one could get from the fawning sycophants who surrounded him whenever he stayed in Hyderabad, and also the Indian tax authorities and the rapacious relatives who felt entitled to a slice of his inheritance.

 

For the next quarter of a century he tried to carve out a kingdom in the desert, nurturing dreams of retiring quietly and gracefully as ‘an old-fashioned gentleman farmer, who through choice of his own adopted the Australian way of life’, as he once said.

His adopted lifestyle, however, came at a cost. Murchison House Station ran at a constant loss, draining his resources. But the main damage was being done in Hyderabad.

 

But the property, the precious antiques and so on were vanishing from his palaces. Lots of people were making money and the controlling authority was very weak. Whoever Jah put there was unable to check the slide.”

 

By 1990 the slide had become a rout. The pain was being felt in Australia where Jah was unable to pay his bills.

An old family friend, the late Hyderabadi jeweler Sadruddin Javeri, lent him money and briefly put his affairs in order, but the damage had been done and in 1996 Murchison House Station and his mansion in Perth were on the market to pay off his debts to Javeri.

Princess Durru Shehvar Sultan in 1999 --London-She died here in 2006 at age of 93

But Jah rarely visits Hyderabad and has never returned to Australia, where he insists he spent the happiest years of his life. At 87, he is in frail health and his memory is fading.

 

Mukarram Jah Bahadur owns property in Hyderabad such as the Falaknuma Palace, Khilwat Palace, King Koti and Chiran Palace which is located in the middle of KBR National Park in Jubilee Hills. 

Falaknuma Palace

The properties are looked after by his first former wife Princess Esra who occasionally visits and stays in Hyderabad at Falaknuma Palace, which has been turned into the Taj Falaknuma Palace.

Chowmahalla Palace-=(Khilwat  Palace)

No one really knows where all the wealth has gone.

Mir Osman Ali Khan, the seventh Nizam of Hyderabad (1911-1967), was considered the richest man in the world with a fortune of $2 billion.

Nizam Hyderabad's Necklace Worn By Queen Elizabeth ii

For long his family wanted to know where all the money had gone. Now they are fighting for what is left.

“The fight is between two grandsons of the Nizam, Prince Mukarram Jah, the crown heir, and his brother Prince Muffakham and the rest of the family,” said Nawab Najaf Ali Khan, one of the grandsons of Mir Osman Ali Khan.

 

He is also the president of the Nizam Family Welfare Association. The family has nominated him to take care of the legal aspects of the dispute.

Princess Esra with her husband PRINCE Mukarram

Moin Nawaz Jung, who was Mir Osman Ali Khan's finance minister, transferred one million pounds to North Westminster Bank, now called Royal Bank of Scotland. This wealth is also being claimed by the two grandsons and the governments of Pakistan and India.” A day before Operation Polo, the military action that annexed Hyderabad to the Indian Union in September 1948.

 

Currently the amount has grown to 36 million pounds. “It has been in litigation since 1956,” said Nawab Najaf.

 

“I look after the untouched issues, which are pending in the form of assets and money,” he said. “I have been given absolute mandate from the 120 or so whom I am representing in the UK High Court, claiming the Nizam's money”.

 

In 2013, the Pakistan High Commissioner went to court claiming that the money belonged to his country, but the bank said the matter was in dispute.

 

India has also staked claim for the amount. “We hope for an amicable solution,” said Nawab Najaf. But, considering the adamant stance of the parties concerned, it would be difficult, he conceded.

 

The Nizam had 18 sons and 16 daughters. “Today, only one son and one daughter are alive,” said Nawab Najaf. “There are 120 grandchildren.

 

The richest of them are the two eldest grandsons, Mukarram and Muffakham, because all the assets were in their control after the demise of my grandfather in 1967.”

 

In 1951, Mir Osman Ali Khan formed a trust called The Nizam Jewelry Trust for his vast collection of jewelry and precious stones.

 

The government purchased it for Rs 206 crore in 1995, after 20 years of litigation. “The family was not allowed to sell the jewelry outside India,” said Nawab Najaf. “It could have fetched Rs 2,500 crore at that time.”

 

If he had chosen to stay in Hyderabad, a seat in the Indian Parliament would have been his for the asking.

 

Other maharajahs transmuted themselves into successful politicians and businessmen. So why couldn’t he, whose fortune and status was greater than theirs?

 

Most of what Mukarram Jah inherited is now gone. The palaces in Ooty and Mahableshwar were sold for a song. The five palaces in Hyderabad—Falaknuma, Purani Haveli, Chowmahalla, King Kothi and Chiran.

 

As for the famed jewelry collection, those in the know say what the government managed to acquire—the fabulous 173 pieces including the Jacob diamond that were bought by the government for Rs 218 crore in 1995 after nearly two decades of negotiations and court battles.

 

When Mir Osman Ali Khan, the seventh Nizam of Hyderabad died in 1967, his fortune was estimated to be the richest in the world by the Guinness Book of World Records.

Mir Osman Ali Khan with Prince MUKARRAM  Jah

Apart from the taxes that he was allowed to collect of a vast empire that stretched all the way from the borders of the present Madhya Pradesh in the North to Tamil Nadu in the south, Mir Osman Ali had devised other innovative ways to get richer.

 

Twice a year—on Eid and his birthday—the nobility of the state and government officials had to provide him gifts or Nazar, the minimum of which was one gold coin and four silver.

 

Noblemen who were granted his audience were expected to bring expensive gifts as a mark of gratitude. Even the famous Falaknuma palace in Hyderabad came to him as a gift from one of his subjects.

 

So it wasn’t surprising that his fortune was the size it became over the six decades that he was the Nizam.

Mukarram’s problems started at home itself, and that too with his father Azam Jah.

 

But he was so much in love with his kingdom that he unilaterally declared Hyderabad independent in June 1947, two months before the nation was granted independence.

 

The revolt was short lived and it did not take more than a police force to subdue his army in the September of 1948.

Princess Esra

He was however allowed to keep his wealth, and along with it the title of Nizam. As a sign of respect to his status he was also given a new title of Raj Pramukh, or the constitutional head of Hyderabad state.

 

Moharram's problems started at home itself, and that too with his father Azam Jah.

 

Azam Jah, the Nizam’s elder son, who was to inherit the throne, however proved to be a different kettle of fish. He was by all counts a profligate and rampant womanizer who caused his father a lot of pain.

 

His wife Princess Durru Shehvar (Mother of Mukarram Jah) was a beautiful European-born and educated royal, daughter of the then Caliph of Turkey and hence the pre-eminent Muslim princess in the world.

 

The wealth may have been aplenty, but her husband’s harems and lifestyle were too shocking for her European heart to accept. But she kept up the dignity of the marriage in the royal style and Hyderabadis still talk nostalgically about her wonderful grace and beauty with awe.

 

She packed off Mukarram to Eton at a very young age to make an Englishman out of him.

 

Mir Osman Ali Khan, who was already upset with the kind of debt Azam, had been running up with his wastrel lifestyle.

 

The last straw came while he was on his death bed, when Azam, by now desperate to end his father’s long reign, wrote to the government to recognise him as the new Nizam.

 

A shocked Mir Osman Ali retaliated by writing to the government that on his death Azam be passed over in favour of his grandson Mukarram Jah for the title of Nizam.

 

Thus Mukarram, then in his 30s, woke up one day to find he had superseded his own parents in royal status and now they had to bow to him as the future king. It may have offered him grim satisfaction, but the rift between father and son was now complete.

 

Mukarram, despite his British public school education, proved to be too inept to handle the enormous responsibility that was thrust on him. In 1969, the then prime minister Mrs Gandhi abolished all the officially recognized princely titles and two years later abolished the system of privy purses

 

The tax free annual compensation that was paid to the rulers in exchange for merging their kingdoms into the Indian union in 1948.

 

This meant that the rulers like him now had to feed and look after their palaces, courtiers and the thousands of retainers with money from their own pocket.

 

His problems were further compounded by hundreds of family members who moved courts for a share of the fortune. The internecine warfare to grab some of that booty would have tested the strongest of leaders.

 

So he crumbled. This was not the life of fame and fortune he had expected. He chose to deal with the problem in the only way he knew, by escaping from it. He left his affairs in the hands of courtiers, signing away his Power of Attorney and took to travelling aimlessly around the world.

 

With no one to manage the vast estates, it wasn’t surprising that the family fortune started dwindling at a rapid pace. While the king was away, it was a free for all at the palaces.

 

The courtiers, friends and relatives took to plundering the palaces and estates. Anything that they could lay their hands on was taken away to be sold. And whatever could not be taken away was mismanaged.

 

For example, in the case of the famous Nizam’s jewels, which some value at more than Rs 1000 crore, the family ended up getting very little. It was acquired by the government for Rs 218 crore, of which Rs 183 crore came to the family after taxes.

 

Of this Rs 25 crore was paid to Mukarram and another Rs 25 crore to his brother Prince Muffakham Jah. The rest of the money is still under litigation with hundreds of relatives claiming parts of it.

Marriages and issue

Mukarram wasn’t as prolific as his grandfather, but he had married five times only, including a former Miss Turkey who was his third wife. His first wife was a Turkish noble woman, Esra Birgin (b. 1936), and they married in 1959.

Mukarram JAH viii Nizam with Princess Esma at HIS Coronation Ceremony

In the family’s tradition Mukarram was married off very young to a Turkish blue blood, Princess Esra, when he was very young. Esra preferred the company of her mother-in-law with whom she had more in common than her taciturn, arrogant husband. 

Mukarram Jah with Son Prince Azmet Jah

Within a few years of taking over as Nizam he took refuge from the home front by escaping to Australia where he fell in love with his secretary Helen, a large, rambunctious, sensuous woman who enjoyed boasting of her many lovers.

 

She could not have been more different from the stiff lipped aristocratic women in his family and he adored her for it. He married Helen only to regret it a few years later when she contracted AIDS and died.

Helen Simons

The rift with his mother and first wife was now too vast to bridge. They were appalled at his choice and how he had allowed the prestigious 250 year’s old Asaf Jahi dynasty to be associated with a commoner.

 

After Helen’s death Mukarram got back to his globetrotting ways, moving, finally to Turkey. Istanbul had in any case, right from the beginning, felt more like home than Hyderabad. On a blind date there he was introduced to the charming ex-Ms Turkey Manolya Onur who became his third wife.

Maynolya Onur

Manolya was drawn to what she says was, “the sadness in him. He was so obviously lonely. When I came to know that his mother was our Great Pasha’s daughter, I was shocked.” They got married and on her insistence returned to India.

 

By then, fortunately for him, his mother and first wife had migrated to London to set up mansions there. For Manolya, India was a dream. She recalls how they came to India to live in unimaginable luxury in his beautiful palace.”

 

It was like a fairy tale. A palace straight from The Arabian Nights, the most magnificent jewels and clothes to wear, battalions of servants falling over you, a fleet of cars at my disposal.”

 

But for Mukarram, the nightmare had restarted within a few months. Says Manolya, “Everyday he was having his ears filled by different factions. People kept threatening him with court cases. The government was constantly encroaching on his various properties.

 

The arguments with everyone over money irritated him. After three months he could not bear it anymore. He decided to escape to Australia once again.

 

He bought this huge ranch in the outback in Australia and insisted we shift there to live among dingo dogs, cowboys, cattle and snakes. It was a nightmare.

 

When Mukarram drove out with the cattle I was completely alone. I could have died there and no one would have known we were so far from civilization.”

 

Shaking her head, she adds, “I begged Mukarram to return to the comfort and luxury of India and the respect of his people. But he loved the outback. He actually enjoyed the loneliness and the tough life.”

Manolya got pregnant and insisted she return to Turkey for the birth of their child. Mukarram now took to taking off on his own. Manolya heard through Turkish papers that he had got married a fourth time.

Jameela  Bourges

A Moroccan lady, Jameela Bourges, was his wife for a very brief period. Six months later she was out of favor.

 

I could not believe Mukarram had got hitched to her. Mukarram realized his mistake but the lady extracted her pound of flesh, $ 500,000, before she agreed to the divorce.”

Mukarram Jah -- Now lives in Turkey

Currently Mukarram lives in Istanbul with his fifth wife, another Turkish lady Orchid Kapani, (b. 1959).

 

The biggest mistake of Prince Mukarram Jah was, instead of staying in Hyderabad and sort out his problems, he turned his back on them and left the city of his forefathers.

 

Jah’s advisor and close friend, Sadruddin Javeri, who managed his estate in his absentia squandered away a huge part of his wealth. It was Javeri’s cupidity that the world famous Falaknuma Palace was sold to the Taj Group of hotels in lieu of unpaid debts. No wonder, the advisor who called himself Prime Minister of Nizams’ was unceremoniously sacked in 1997.

 

It is not that every thing is over for Prince Mukaram Jah, the eight Nizam of Hyderabad. He still posses’ huge assets in the city. What is expected from him is to stay in Hyderabad and sort out his litigations.

 

Its any irony that the man who is still being addressed in his native place as; His Exalted Highness, Sultan, Pasha, Huzoor Nizam, Mai-Bap and Sarkar and many such epithets, prefers a life of recluse in a foreign land.

 

It is indeed a sad story of wealth lost and squandered, the frailty of human vanity and status, the total inability of a man to cope with great historic changes taking place around him.


Today the Prince lives in relative anonymity in Istanbul, only making infrequent trips to Hyderabad when a crisis requires his attention.

 

Interestingly his first wife Princess Esra, who now lives in London with and two children, has after two decades of frigid indifference, started taking an active interest in the family’s Indian properties. She jets to Hyderabad.

The End

 













































Wednesday 11 May 2022

चूहे-दान--मंटो की एक कहानी:चूहा पकड़ना एक फ़न है:एक ज़िद्दी और नफ़ासत-पसंद लड़की सलीमा चूहेदान के ज़रीय मोहब्बत कर बैठे

शौकत को चूहे पकड़ने में बहुत महारत हासिल है। वो मुझ से कहा करता है ये एक फ़न है जिस को बाक़ायदा सीखना पड़ता है और सच्च पूछिए तो जो जो तरकीबें शौकत को चूहे पकड़ने के लिए याद हैं, उन से यही मालूम होता है कि उस ने काफ़ी मेहनत की है।

 

अगर चूहे पकड़ने का कोई फ़न नहीं है तो उस ने अपनी ज़ेहानत से उसे फ़न बना दिया है। उस को आप कोई चूहा दिखा दीजिए, वो फ़ौरन आप को बता देगा कि इस तरकीब से वो इतने घंटों में पकड़ा जाएगा और इस तरीक़े से अगर आप उसे पकड़ने की कोशिश करें तो इतने दिन लग जाऐंगे।

 

चूहों की नसलों और उन की मुख़्तलिफ़ आदात-ओ-अत्वार का शौकत बहुत गहरा मुताला कर चुका है। उस को अच्छी तरह मालूम है कि किस ज़ात के चूहे जल्दी फंस जाते हैं और किस नसल के चूहे बड़ी मुश्किल के बाद क़ाबू में आते हैं और फिर हर क़िस्म के चूहों को फांसने की एक सौ एक तरकीब शौकत को मालूम है।

 

मोटे मोटे उसूल उस ने एक रोज़ मुझे बताए थे कि छोटी छोटी चूहियां अगर पकड़ना हों तो हमेशा नया चूहेदान इस्तिमाल करना चाहिए। चूहेदान की साख़त किसी क़िस्म की भी हो, उस की कोई परवाह नहीं ख़याल इस बात का रखना चाहिए कि चूहेदान ऐसी जगह पर न रखा जाये जहां आप ने चूहिया या चूहियां देखी थीं।

 

ट्रंकों के पीछे। अलमारियों के नीचे, कहीं भी जहां आप ने चूहिया न देखी हो। चूहेदान रख दिया जाये और उस में तली हुई मछली का छोटा सा टुकड़ा रख दिया जाये। टुकड़ा बड़ा न हो। अगर चूहेदान खट से बंद होने वाला है तो उस में खासतौर पर बड़ा टुकरा नहीं लगाना चाहिए कि चूहिया अंदर आकर उस टुकरे का कुछ हिस्सा कतर कर बाहर चली जाएगी।

 

टुकड़ा छोटा होगा तो वो उसे उतारने की कोशिश करेगी और यूं झटपट पिंजरे में क़ैद हो जाएगी..... एक चूहीया पकड़ने के बाद चूहेदान को गर्म पानी से धो लेना चाहिए। अगर आप उसे अच्छी तरह न धोएँगे तो पहली चूहिया की बू उस में रह जाएगी जो दूसरी चूहियों के लिए ख़तरे के अलार्म का काम देगी।

 

इस लिए इस बात का खासतौर पर ख़याल रखना चाहिए। हर चूहे या चूहिया को पकड़ने के बाद चूहेदान को धो लेना चाहिए। अगर घर में ज़्यादा चूहे चूहियां हों और उन सब को पकड़ना हो तो एक चूहेदान काम नहीं देगा।

 

तीन चार चूहेदान पास रखने चाहिऐं जो बदल बदल कर काम में लाए जाएं चूहे की ज़ात बड़ी सयानी होती है, अगर एक ही चूहेदान घर में रखा जाएगा तो चूहे उस से ख़ौफ़ खाना शुरू करदेंगे और उस के नज़दीक तक नहीं आयेंगे.......... बाअज़ औक़ात इन तमाम बातों का ख़याल रखने पर भी चूहे चूहियां क़ाबू में नहीं आतीं।

 

उस की बहुत सी वजहें होती हैं। बहुत मुम्किन है कि आप से पहले जो मकान में रहता था उस ने इसी क़िस्म का चूहेदान इस्तिमाल किया था जैसा कि आप कर रहे हैं, ये भी हो सकता है कि उस ने चूहे पकड़ कर बाहर गली या बाज़ार में छोड़ दिया हो और वो चंद दिनों के बाद फिर वापस घर आगया है।

 

ऐसे चूहे जो एक बार चूहेदान में फंस कर फिर अपनी जगह पर वापस आजाऐं इस क़दर होशियार हो जाते हैं कि बड़ी मुश्किल से क़ाबू में आते हैं। ये चूहे दूसरे चूहों को भी ख़बरदार कर देते हैं जिस का नतीजा ये होता है कि आप की तमाम कोशिशें बेसूद साबित होती हैं और चूहे बड़े इत्मिनान से इधर उधर दौड़ते रहते हैं।

 

और आप का और आपके चूहेदान का मुँह चढ़ाते रहते हैं.......... चूहे के बिल के पास तो चूहेदान हर्गिज़ हर्गिज़ नहीं रखना चाहिए, इस लिए कि इतनी बड़ी चीज़ अपने घर के पास देख कर जो पहले कभी नहीं होती थी चूहा फ़ौरन चौकन्ना हो जाता है और उस को दाल में काला काला नज़र आ जाता है।

 

जब किसी हीले से चूहे न पकड़े जाएं तो गिर्द-ओ-पेश की फ़िज़ा का मुताला-ओ-मुशाहिदा करके ये मालूम करना चाहिए कि आस पास के लोग कैसे हैं, किस क़िस्म की चीज़ें खाते हैं और उन के घरों के चूहे किस चीज़ पर जल्दी गिरते हैं। ये तमाम बातें मालूम करके आपको तजुर्बे करना पड़ेंगे और ऐसी तरकीब ढूंढना पड़ेगी जिसके ज़रिया से आप अपने घर के चूहे गिरफ़्तार कर सकें।

 

Saadat Hasan Manto

शौकत चूहे पकड़ने के फ़न पर एक तवील लकचर दे सकता है। किताब लिख सकता है मगर चूँकि वो तबअन ख़ामोशी पसंद है इस लिए उस के मुतअल्लिक़ ज़्यादा बातचीत नहीं करता।

 

सिर्फ़ मुझे मालूम है कि वो इस फ़न में काफ़ी महारत रखता है, मुहल्ले के दूसरे आदमियों को उस की मुतलक़ ख़बर नहीं, अलबत्ता उस के पड़ोसी उस के यहां से कभी कभी चूहेदान आरियतन ज़रूर मंगाया करते हैं और उस ने इस ग़रज़ के लिए एक पुराना चूहेदान मख़सूस कर रखा है।

 

पिछली बरसात की बात है। मैं शौकत के यहां बैठा था कि उस के पड़ोसी ख़्वाजा अहमद सादिक़ साहब डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट पुलिस का बड़ा लड़का अरशद सादिक़ आया, मैंने जब उठ कर दरवाज़ा खोला तो उस ने कहना शुरू किया। “इन कमबख़्त चूहों ने नाक में दम कर रखा है।

 

अब्बा जी से बार-हा कह चुका हूँ कि ज़हर मंगवाईए उन को मारने के लिए मगर उन्हें अपने कामों ही से फ़ुर्सत नहीं मिलती और यहां हर रोज़ मेरी किताबों का सत्यानास होरहा है.......... आज अलमारी खोली तो ये बड़ा चूहा मेरे सर पर आन गिरा.......... तुम्हें क्या बताऊं उन चूहों ने मुझे कितना तंग किया है। किसी किताब की जिल्द सलामत नहीं।

 

बाअज़ बड़ी किताबों की जल्द तो इस सफ़ाई से इन कमबख़्तों ने कतरी है कि मालूम होता है किसी ने आरी से काट दी है।

 

मैं अरशद को शौकत के पास ले गया और कहा। “अरशद साहब तशरीफ़ लाए हैं। चूहों की शिकायत लेकर आए हैं।

 

अरशद कुर्सी पर बैठ गया और पेशानी पर से पसीना पूंछ कर कहने लगा। “शौकत साहब, मैं क्या अर्ज़ करूं। अभी अलमारी की तमाम किताबें मैं बाहर निकाल कर आया हूँ। एक भी इन में ऐसी नहीं जिस पर चूहों ने अपने दाँत तेज़ न किए हों।

 

बावर्चीख़ाना मौजूद है, दूसरी अलमारीयां हैं जिन में हरवक़त खाने पीने की चीज़ें पड़ी रहती हैं, समझ में नहीं आता कि मेरी किताबें कतरने में उन को क्या मज़ा आता है.......... यानी काग़ज़ और दफ़ती भला कोई ग़िज़ा है.......... अजी साहब एक अंबार कतरे हुए गत्ते और धुन्के हुए काग़ज़ों का मैंने अलमारी में से निकाला है।

 



शौकत मुस्कुराया। “डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट पुलिस के घर में चूहे हर रोज़ सेंध लगाते फिरें.......... ये कैसे हो सकता है?”

 

अरशद ने इस मज़ाक़ से लुत्फ़ न उठाया इस लिए कि वो वाक़ई बहुत परेशान था। “शौकत साहब, वो मामूली चूहे थोड़े हैं। मोटे मोटे संडे हैं जो खुले बंदों फिरते रहते हैं.......... मेरे सर पर एक आन पड़ा। ख़ुदा की क़सम अभी तक दर्द होरहा है।

 

शौकत और मैं दोनों खिलखिला कर हंस पड़े। “अरशद भी मुस्कुरा दिया। आप तो दिल लगी कर रहे हैं और यहां ग़ुस्सा के मारे मेरा बुरा हाल हो रहा है।

 

शौकत ने उठ कर अरशद को सिगरट पेश किया। “अपने दिल का गुबार इस के धोएँ के साथ बाहर निकालिये और मुझे बताईए कि मैं आपकी क्या ख़िदमत कर सकता हूँ।

 

अरशद ने सिगरट सुलगाया और कहा। “मैं आप से चूहेदान मांगने आया था। अम्मी जान ने मुझ से कहा था कि शौकत के घर में मैंने दो तीन पड़े देखे हैं

 

शौकत ने फ़ौरन नौकर को आवाज़ दी और उसे कहा। “वो चूहेदान जो तुम ने कल गर्म पानी से धोकर ख़ूब साफ़ किया था अरशद साहब के घर दे आओ और देखो उन के नौकर से कहना कि उस अलमारी के नीचे उस कोना में रखे जहां अरशद साहब अपनी किताबें रखते हैं.......... उस अलमारी से दूर भी नहीं।

 

इस में मछली या तेल में तली हुई किसी चीज़ का टुकड़ा लगा कर रख दिया जाये। फिर अरशद से मुख़ातब हो कर कहा। “आप भी अच्छी तरह सुन लीजिएगा.......... बाज़ार से अगर पकौड़े मिल जाएं तो एक पकैड़ा काफ़ी रहेगा..... और जब चूहा पकड़ा जाये तो ख़ुदा के लिए उसे मेरे घर के पास न छोड़ दीजिएगा और बहुत जगहें आपको मिल जाएंगी जहां से वो फिर वापस न आसके।

 

देर तक अरशद हमारे पास बैठा रहा। शौकत उसको मज़ीद हिदायात देता रहा। जब नौकर चूहेदान उस के घर पहुंचा कर वापस आगया तो उस ने इजाज़त चाही और चला गया।

 

इस वाक़िया के चार रोज़ बाद अरशद मेरे घर आया। मैं और वो चूँकि इकट्ठे कॉलिज में पढ़ते रहे हैं। इसी लिए वो मेरे बेतकल्लुफ़ दोस्त हैं, शौकत से उस का तआरुफ़ मैंने ही कराया था। आते ही उस ने इधर उधर देखा जैसे मुझ से कोई राज़ की बात तख़लिया में कहना चाहता है। मैंने पूछा। “क्या बात है। तुम इतने परेशान क्यों हो?”

 

मैं तुम्हें एक बड़ी दिलचस्प बात सुनाने आया हूँ मगर यहां नहीं सुनाऊंगा तुम बाहर चलो। ये कह कर उस ने मुझे बाज़ू से पकड़ा और बाहर ले गया।

 

रास्ते में उस ने मुझे अपनी दास्तान सुनाना शुरू की। “अजीब-ओ-गरीब कहानी है जो मैं तुम्हें सुनाने वाला हूँ। बख़ुदा ऐसी बात हुई कि मेरी हैरत की कोई इंतिहा नहीं रही..... यानी किसे यक़ीन था कि इतनी ज़िद्दी और नफ़ासत-पसंद लड़की एक चूहेदान के ज़रीया से मेरे क़ाबू में आजाएगी.......... उसी चूहे दान के ज़रीया से जो उस रोज़ तुम्हारे सामने मैंने शौकत से लिया था।

 

मैंने हैरतज़दा होकर पूछा। “कौन सी लड़की इस चूहेदान में फंस गई.......... लड़की न हुई चूहिया होगई..... आख़िर बताओ तो सही लड़की कौन है।

 

अम्मां वही सलीमा जिस की नफ़ासत पसंदियों की बड़ी धूम है और जिस की ज़िद्दी तबीयत के बड़े चर्चे हैं।मेरी हैरत और ज़्यादा बढ़ गई। “सलीमा.......... झूट?”

 

ख़ुदा की क़सम.......... झूट बोलने वाले पर लानत। और भला मैं तुम से झूट क्यों कहने लगा..... यही सलीमा, शौकत के दिए हूए चूहेदान के ज़रिया से मेरे क़ाबू में आगई और बख़ुदा ये मेरे वहम-ओ-गुमान में भी न था कि वो ऐसी आसानी से फंस जाएगी..... ”

 

मैंने फिर उस से हैरत भरे लहजा में कहा। “लेकिन ये हुआ क्यों कर। तुम मुझे पूरी दास्तान सुनाओ तो कुछ पता चले..... चूहे दानों से भी कभी किसी ने लड़कियां फांसी हैं। बड़ी बेतुकी सी बात मालूम होती है मुझे।

 

मैं सलीमा को अच्छी तरह जानता हूँ। हमारे यहां उस का अक्सर आना जाना है। वो सिर्फ़ नफ़ासतपसंद ही नहीं बल्कि बड़ी ज़हीन लड़की है। अंग्रेज़ी ज़बान पर उसे ख़ूब उबूर हासिल है। तीन चार मर्तबा उस से मुझे गुफ़्तुगू करने का इत्तिफ़ाक़ हुआ तो मैंने मालूम किया कि अदब और शेअर के मुतअल्लिक़ उस की मालूमात बहुत वसीअ हैं।

 

मुसव्विर भी है, प्यानो बजाने में बड़ी महारत रखती है। उस की ज़िद्दी और नफ़ासतपसंद तबीयत के बारे में भी चूँकि मुझे बहुत कुछ मालूम है, इसी लिए मुझे अरशद की ये बात सुन कर सख़्त तअज्जुब हुआ। वो तो किसी को ख़ातिर ही में लानेवाली नहीं। अरशद जैसे चुग़द को उस ने कैसे पसंद करलिया। ये मुअम्मा मेरी समझ में नहीं आता था।

 

अरशद बेहद ख़ुश था। उस ने मेरी तरफ़ फतहमंद नज़रों से देखा और कहा। “मैं तुम्हें सारा वाक़िया सुना देता हूँ। इस के बाद किसी क़िस्म की वज़ाहत की ज़रूरत न रहेगी.......... क़िस्सा ये है कि परसों रात को अम्मी जान और अब्बा जी और दूसरे लोग सब सिनेमा देखने चले गए। मैं घर में अकेला था। कुछ समझ में नहीं आता कि क्या करूं।

 

आराम कुर्सी में टांगें फैलाए लेटा यही सोच रहा था कि एक मोटा सा चूहा मुझे नज़र आया। उस को देखना था कि मारे ग़ुस्सा के मेरा ख़ून खोलने लगा। फ़ौरन उठा और उस को पकड़ने की तरकीब सोचने लगा। उसे हाथ से पकड़ना तो ज़ाहिर है बिलकुल मुहाल था, मैं किसी तरीक़े से उस को मार भी नहीं सकता था, इस लिए कि कमरे में बेशुमार फ़र्नीचर और ट्रंक वग़ैरा पड़े थे।

 

मैंने शौकत के दिए हुए चूहेदान का ख़याल किया जिस से आठ चूहे हम लोग पकड़ चुके थे मगर शौकत की हिदायात के मुताबिक़ उस को गर्म पानी से धोना ज़रूरी था। मुझे कोई काम तो था नहीं और वक़्त भी काफ़ी था, चुनांचे मैंने ख़ुद ही समावार में पानी गर्म किया और चूहेदान को धोना शुरू कर दिया।

 

अभी मैंने लौटे से गर्म पानी की धार उस के आहनी तारों पर डाली ही थी कि दरवाज़े पर दस्तक हुई। दरवाज़ा खोला तो क्या देखता हूँ कि सलीमा खड़ी है। मैंने कहा। “आईए, आईए। वो अन्दर चली आई और कहने लगी। “क्या कर रहे हैं आप? ” मैंने झेंप कर जवाब दिया। “जी चूहेदान धो रहा हूँ। वो बेइख़्तियार हंस पड़ी। “चूहेदान धो रहे हैं..... ये सफ़ाई आख़िर किस लिए हो रही है..... कोई बड़ा चूहा इन्सपैकशन के लिए तो नहीं आरहा।

 

ये सुन कर मेरी झेंप दूर हो गई और मैंने क़हक़हा लगा कर कहा। “जी हाँ.......... एक बहुत बड़ा चूहा इन्सपैकशन के लिए आना चाहता है ये सफ़ाई इसी सिलसिले में हो रही है।

 

ये कह कर अरशद ख़ामोश होगया। इस पर मैंने इस से कहा। “सुनाते जाओ। रुको नहीं..... तुम्हारी दास्तान बहुत दिलचस्प है.......... हाँ तो फिर सलीमा ने क्या कहा।

 

कुछ नहीं। मेरी बात सुन कर वह सहन ही में चौकी पर बैठ गई और कहने। “आप सफ़ाई कीजीए। इस सफ़ाई की इन्सपैकशन मैं करूंगी..... हाँ ये तो बताईए आज ये सब लोग कहाँ गए हैं। मैंने जवाब दिया “सिनेमा गए हैं, मैं बे-कार बैठा था कि एक चूहा अपने कमरे में मुझे नज़र आया।

 

मैं क्या अर्ज़ करूं हमारे घर में किस तरह बड़े बड़े मोटे संडे चूहे सेंध मारते फिरते हैं। मेरी किताबों का तो उन्हों ने सत्यानास कर दिया है। अब उन के ज़ुल्म-ओ-सितम से मेरे अंदर एक इंतिक़ामी जज़्बा पैदा होगया है। ये चूहेदान ले आया हूँ इस से हर रोज़ दो तीन चूहे पकड़ता हूँ और उन को काले पानी भेज देता हूँ।

 

सलीमा ने मेरी गुफ़्तुगू में दिलचस्पी ज़ाहिर की। “ख़ूब, ख़ूब..... लेकिन ये तो बताईए काला पानी यहां से कितनी दूर है। मैंने कहा। “बहुत दूर नहीं। कोतवाली पास ही जो गंदा नाला बहता है उसी को फ़िलहाल मैंने काला पानी बना लिया है। चूहों ने इस पर एतराज़ नहीं किया, क्योंकि इस मोरी का पानी काला ही है।

 

हम दोनों ख़ूब हंसे। फिर मैंने लौटा उठाया और चूहेदान को बरशश के साथ धोना शुरू कर दिया। जब छींटे उड़े तो मैंने सलीमा से कहा। “आप यहां से उठ जाईए, छींटे उड़ रहे हैं.......... वैसे भी ये मेरी बड़ी बदतमीज़ी है कि मैं आप के सामने ऐसी ग़लीज़ चीज़ साफ़ करने बैठ गया हूँ। उस ने फ़ौरन ही कहा। “आप तकल्लुफ़ न कीजीए और अपना काम करते चले जाईए। छींटों के मुतअल्लिक़ भी आप कोई फ़िक्र न करें।

 

जब मैंने चूहेदान अच्छी तरह धो कर साफ़ कर लिया तो सलीमा ने पूछा। “अच्छा, अब आप ये बताईए कि इस को धोने की क्या ज़रूरत थी, बग़ैर धोए क्या आप इस ज़ालिम चूहे को नहीं पकड़ सकते। मैंने कहा। “जी नहीं.......... इस से पहले चूँकि इस चूहेदान में हम एक चूहा पकड़ चुके हैं और उस की बू इस में अभी तक बाक़ी है इस लिए धोना ज़रूरी है।

 

गर्म पानी से पहले चूहे की बू ग़ायब हो जाएगी। इस लिए दूसरा चूहा आसानी के साथ फंस जाएगा। मेरी ये बात सुन कर सलीमा ने बिलकुल बच्चों की तरह कहा। “अगर चूहेदान में चूहे की बू रह जाये तो दूसरा चूहा नहीं आता। मैंने स्कूल मास्टरों का सा अंदाज़ इख़्तियार कर लिया।

 

 “बिलकुल नहीं, इस लिए कि चूहों की नाक बड़ी तेज़ होती है। आप ने सुना नहीं आम तौर पर ये कहा करते हैं कि फ़ुलां आदमी की तो चूहे की नाक है। यानी उस की क़ुव्वत-ए-शाम्मा बड़ी तेज़ है.......... समझीं आप? ” सलीमा ने मेरी तरफ़ जब देखा तो मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैंने एक बहुत बड़ी बात इस से कह दी है जिस को सुन कर वो बहुत मरऊब होगई है।

 

उस की निगाहों में मुझे अपने मुतअल्लिक़ क़दर-ओ-मंजिलत की झलक नज़र आई। इस से मुझे शह मिल गई। चुनांचे वो तमाम बातें जो मैंने शौकत से उस रोज़ सुनी थीं। एक लैक्चर की सूरत में दुहराना शुरू करदीं और वोमैंने उस की बात काट कर कहा। “ये सब मुझे अफ़साना मालूम होता है। तुम झूट कहते हो।

 

तुम भी अजीब क़िस्म के मुनकिर हो। अरशद ने बिगड़ कर कहा। भई क़सम ख़ुदा की , इस का एक एक लफ़्ज़ सच है। मुझे झूट बोलने की ज़रूरत ही क्या है। तुम्हें हैरत ज़रूर होगी, इस लिए कि मैं ख़ुद बहुत मुतहय्यर हूँ। सलीमा जैसी पढ़ी लिखी और ज़हीन लड़की ऐसी फ़ुज़ूल बातों से मुतअस्सिर होगई।

 

ये बात मुझे हमेशा मुतहय्यर रखेगी, मगर भई हक़ीक़त से तो इनकार नहीं हो सकता। उस ने मेरी ऊटपटांग बातें बड़े ग़ौर से सुनीं जैसे उसे दुनिया का कोई राज़-ए-निहुफ़ता बता रहा हूँ.......... वल्लाह ये ज़हीन लड़कीयां भी प्रलय दर्जे की सादा लौह होती हैं।

 

सादा लौह नहीं कहना चाहिए। ख़ुदा मालूम क्या होती है। तुम उन से कोई अक़ल की बात कहो तो बस बिगड़ जाएंगी ये समझेंगी कि हम ने उन की अक़ल-ओ-दानिश पर हमला कर दिया है और जब उन से कोई मामूली सी बात कहो जिस से ज़ेहानत का दूर से तअल्लुक़ भी न हो तो वो ये समझेंगी कि उन की मालूमात में इज़ाफ़ा होरहा है.......... तुम किसी फ़लसफ़ा दान और बाल की खाल उतारने वाली औरत से कहो कि ख़ुदा एक है तो वो नुक्ता चीनी शुरू करदेगी।

 

अगर उस से ये कहो देखो मैंने तुम्हारे सामने माचिस की डिबिया से ये एक तीली निकाली है, ये हूई एक तीली, अब में दूसरी निकालता हूँ। मेज़ पर इन तीलियों को पास पास रख कर जब तुम उस से ये कहोगे, देखो, अब ये दो तीलियां होगई हैं तो वो इस क़दर ख़ुश होगी कि उठ कर तुम्हें चूमना शुरू कर देगी।

 

ये कह कर अरशद ख़ूब हंसा। मुझे भी हंसना पड़ा इस लिए कि बात ही हंसी पैदा करने वाली थी। जब हम दोनों की हंसी कम हुई मैंने उस से कहा। “अब तुम अपनी बक़ाया कहानी सुनाओ और हंसी मज़ाक़ को छोड़ो।

 

हंसी मज़ाक़ मैं कैसे छोड़ सकता हूँ भाई। अरशद ने बड़ी संजीदगी से कहा। “मैं तो उस से हंसी मज़ाक़ ही में बातें कर रहा था मगर वो बड़ी संजीदगी से सुन रही थी। हाँ तो जब मैंने चूहे पकड़ने के उसूल उस को बता दिए तो और ज़्यादा बच्चा बन कर उस ने मुझ से कहा। “अरशद साहब आप तो फ़ौरन चूहे पकड़ लेते होंगे?”

 

मैंने बड़े फ़ख़्र के साथ जवाब दिया। “जी हाँ, क्यों नहीं। इस पर सलीमा ने बड़े इश्तियाक़ के साथ कहा। “क्या आप इस चूहे को जो आप ने अभी अभी देखा था मेरे सामने पकड़ सकते हैं?” “अजी ये भी कोई मुश्किल बात है, यूं चुटकियों में उसे गिरफ़्तार किया जा सकता है।

 

सलीमा उठ खड़ी हुई। “तो चलीए, मेरे सामने उसे गिरफ़्तार कीजीए। मैं समझती हूँ आप कभी इस चूहे को पकड़ नहीं सकेंगे। मैं ये सुन कर यूंही मुस्कुरा दिया। “आप ग़लत समझती हैं। पंद्रह नहीं तो बीस मिनट में वो चूहा इस चूहेदान में होगा।

 

और आप की नज़रों के सामने बशर्तिके आप इतने अर्सा तक इंतिज़ार कर सकें। सलीमा ने कहा। “मैं एक घंटे तक यहां बैठने के लिए तैय्यार हूँ मगर मैं आप से फिर कहती हूँ कि आप नाकाम रहेंगे?.......... वक़्त मुक़र्रर करके आप चूहे को कैसे पकड़ सकते हैं?.......... ” मैं उस वक़्त अजीब-ओ-ग़रीब मूड में था।

 

अगर कोई मुझ से ये कहता कि तुम ख़ुदा दिखा सकते हो तो मैं फ़ौरन कहता, हाँ दिखा सकता हूँ। चुनांचे मैंने बड़े फ़ख़्रिया लहजा में सलीमा से कहा। “हाथ कंगन को आरसी क्या.......... मैं अभी आपको वो चूहा पकड़ के दिखाई देता हूँ मगर शर्त बांधीए।

 

उस ने कहा मैं हर शर्त बांधने के लिए तैय्यार हूँ, इस लिए कि हार आप ही की होगी। इस पर ख़ुदा मालूम मुझ में कहाँ से जुर्रत आगई जो मैंने उस से कहा। “तो ये वाअदा कीजिए कि अगर मैंने चूहा पकड़ लिया तो आप से जो चीज़ तलब करूंगा आप बखु़शी दे देंगी।

 

सलीमा ने जवाब दिया। “मुझे मंज़ूर है। चुनांचे मैंने काँपते हुए हाथों से चूहेदान में सुबह की तली हुई मछली का एक टुकड़ा लगाया और उस को अपनी किताबों की अलमारी से दूर सोफे के पास रख दिया। शर्त व्रत का मुझे उस वक़्त कोई ख़्याल नहीं था।

 

लेकिन में दिल में ये दुआ ज़रूर मांग रहा था कि कोई न कोई चूहा ज़रूर फंस जाये ताकि मेरी सुर्ख़रूई हो। न जाने किस जज़्बा के मातहत मैंने गप हाँक दी। बाद में मुझे अफ़सोस हुआ कि ख़्वाह-मख़्वाह शर्मिंदा होना पड़ेगा। चुनांचे एक बार मेरे जी मीनाई कि उस से कह दूं, मैं तो आप से यूंही मज़ाक़ कर रहा था।

 

चूहा पंद्रह मिनट में कैसे पकड़ा जा सकता है..........गांधी जी का सत्य गिरह ही होता तो उसे जब चाहे पकड़ लेते मगर ये तो चूहा है। आप ख़ुद ही ग़ौर फ़रमाएं। मगर मैं उस से ये न कह सका। इस लिए कि इस में मेरी शिकस्त थी।

 

ये कह कर अरशद ने जेब से सिगरट निकाल कर सुलगाया और मुझ से पूछा। “क्या ख़याल है तुम्हारा इस दास्तान के मुतअल्लिक़?”


मैंने कहा। “बहुत दिलचस्प है, मगर इस का दिलचस्प तरीन हिस्सा तो अभी बाक़ी है। जल्दी जल्दी वो भी सुना दो।

 

क्या पूछते हो दोस्त.......... वो पंद्रह मिनट जो मैंने इंतिज़ार में गुज़ारे सारी उम्र मुझे याद रहेंगे। मैं और सलीमा कमरे के बाहर कुर्सियों पर बैठे थे। वो ख़ुदा मालूम क्या सोच रही थी। मगर मेरी बुरी हालत थी। सलीमा ने मेरी जेब घड़ी अपनी रान पर रखी हुई थी।

 

में बार बार झुक कर उस में वक़्त देख रहा था। दस मिनट गुज़र गए मगर पास वाले कमरा में चूहेदान बंद होने की खट न सुनाई दी। ग्यारह मिनट गुज़र गए। कोई आवाज़ न आई।

 

साढ़े ग्यारह मिनट होगए। ख़ामोशी तारी रही। बारह मिनट गुज़रने पर भी कुछ न हुआ। सवा बारह मिनट होगए, साढ़े बारह हुए कि दफ़्फ़ातन खट की आवाज़ बुलंद हुई।

 

मुझे ऐसा महसूस हुआ कि चूहेदान मेरे सीने में बंद हुआ है। एक लम्हा के लिए मेरे दिल की धड़कन बंद सी होगई। लेकिन फ़ौरन ही हम दोनों उठे। दौड़ कर कमरे में गए और चूहेदान के तारों में से जब मुझे एक मोटे चूहे की थूथनी और उस की लंबी लंबी मूंछें नज़र आईं तो मैं ख़ुशी से उछल पड़ा।

 

पास ही सलीमा खड़ी थी, उस की तरफ़ मैंने फ़त्हमंद नज़रों से देखा और झटपट उस के हैरत से खुले हुए होंटों को चूम लिया.......... ये सब कुछ इस क़दर जल्दी में हुआ कि सलीमा चंद लम्हात तक बिलकुल ख़ामोश रही, लेकिन इस के बाद उस ने ख़फ़्गी आमेज़ लहजा में मुझ से कहा “ये क्या बेहूदगी है?”

 

उस वक़्त ख़ुदा मालूम में कैसे मूड में था कि एक बार मैंने फिर उसी अफ़रातफ़री में उस का बोसा ले लिया और कहा।

 

“अजी मौलाना आप ने शर्त हारी है। और..... तीसरी मर्तबा उस ने अपने होंट बोसे के लिए ख़ुद पेश करदिए .......... जिस तरह चूहा हाथ आया इसी तरह सलीमा भी हाथ आगई, मगर भई में शौकत का बहुत ममनून हूँ।

 

अगर मैंने चूहेदान को गर्म पानी से न धोया होता तो चूहा कभी न फंसता।ये दास्तान सुन कर मुझे बहुत लुत्फ़ आया। लेकिन अफ़सोस भी हुआ, इस लिए कि शौकत उस लड़की सलीमा की मुहब्बत में बुरी तरह गिरफ़्तार है।

The End