Wednesday 26 June 2024

सीखचे: बेमेल विवाह का दर्द झेल रही एक पत्नी की व्यथा कथा. कमरे की दीवारें चारों ओर से सीमा को छोटा करती मानो उसकी ओर खिसकती आ रही थीं (लेखक: कमलेश्वर)

ज़िंदगी के दूसरे पहर में यदि सूरज चमका तो दोपहरी कैसी? बादल आते हैं, फट जाते हैं, परन्तु ये भूरे धुंधले बादल तो उसे हटते नज़र ही नहीं आते. अगर उसका अपना दूसरा सूरज हो तो कैसा रहे?

 

इस मुहल्ले में अधिकतर ऐसे लोग रहते हैं, जो दिन-भर दूसरों का काम-काज देखते हैं, दिन में एक बार खाना खाकर फिर चले जाते हैं तो रात को लौटते हैं. यही छोटे पेशेवर लोग हैं-लोहे वाले, बढ़ई, पीतल के बरतन जोड़ने वाले आदि. ऊंचे और मध्यवर्ग तथा अछूतों की न्यारी बस्ती के बीच का यह मुहल्ला एक कड़ी है, यद्यपि अछूतों से कुछ दूर-सा.

 

इसी मुहल्ले में उसका मकान है और वह टूटे सीख़चों से गली की ओर देख रही है. मंगरू लोहार का लड़का चमन सामने खड़ा है; पूरा आदमी है, बदन और आयु दोनों से. बाप तो लोहे और आग का खेल खेलते-खेलते जलकर काला पड़ गया है, पर इसके बदन पर चिकनापन है और मांस में चमक.

 

रोज़ राजासाहब के बाग में जाकर कसरत भी तो करता है. सुबह हाथ में कसरती जवानों की भांति पीतल की बाल्टी और खास तौर से गरदन और सिर में मिट्टी लपेटे जब आता है तो आंखों में कितना शौर्य, चाल में कितनी मर्दानगी होती है-यह केवल उसी की आंखें परख पाती हैं, क्योंकि वह अनायास ही उस समय जाने क्यों गली के छोर की ओर देखने लगती है.

 

वह नहीं चाहती कि उनकी नज़रों को कोई और देख सके, यहां तक कि चमन भी. वह देखती ज़रूर है, पर उसमें कुछ ऐसा नहीं जिसका कोई मतलब निकाले. वह स्वयं अपने दिल को यही समझाती है कि यह देखना व्यर्थ है और उसका कोई विशेष प्रयोजन भी तो नहीं. परन्तु ऐसा क्यों होता है कि जब चमन के आने का समय होता है तो उसके पैर अनजाने में आकर सीख़चों के पास रुक जाते हैं, नज़रें राह पर टिक जाती हैं?

 

हां, उसे चमन का बदन देखकर कुछ ईर्ष्या अवश्य होती है, उसके मतवालेपन पर वह कुछ रीझती है, पर चमन की इस बेफिक्र चाल को वह गुण्डा चाल का ही नाम देती है.

 

यह क्यों? यह नहीं जानती, पर वह देखती है, आदती-सी पड़ती जा रही है. वह इसे रोकना चाहती है पर इसमें बुरा क्या है? दुनिया में सब ही सबको देखते हैं, पर उसमें कुछ बुराई तो नहीं. वह यूं ही देख लेती है. यह कोई ऐसा विषय नहीं जिस पर बहुत सोचा-विचारा जाए. अच्छे और बुरे का भेद किए बगैर भी तो बहुत-से काम मनुष्य रोज़ ही किया करता है.

 

वह रोज़ काम करती है, सुबह से शाम तक. यदि इस समय आकर कुछ देर इस गली की चहल-पहल देख लेती है तो बुरा क्या है? और फिर इसे बुरा बताया ही किसने? गली में एकाध ख़ोमचेवाले चले जा रहे हैं, टन्-टन् करते रिक्शेवाले भी भाग रहे हैं, और यह इक्का पुराना खच्चड़-सा!

 लोहे की पत्तियों की टेढ़ी-मेढ़ी छत, टूटे-फूटे पटरे और फटी-फटाई, मैली-सी गद्दियां; सूखट बुड्ढा हांकने वाला, पर ये घोड़ा कितना अच्छा है नया-नया-सा सफेद. क्या जोड़ा बैठाया है किसी ने, बोरे में मखमल का पैबन्द.

 

किसी के खांसने की आवाज़ आयी.

उसकी आंखें सामने खड़े चमन पर टिक गयीं, वही खांसा था. एक क्षण को उसकी दृष्टि चमन से मिली. आज उसकी आंखों में नया रंग उभर रहा था, पिछले दिनों की धूर्तता और पाजीपन उसमें था. वह मुस्करा भी रहा हैकुछ अपनापन है मुस्कराहट में, कुछ-कुछ जान पहचान की परछाईं भी!

 

वह देखती रहे या नहीं? उसने अपनी दृष्टि हटा ही ली. कुछ क्षणों बाद ही फिर उसने देखा. चमन अब भी ताक रहा था, लेकिन उसने नज़र हटाते हुए देखने का उपक्रम किया.

 

शाम होने को थी, उसे भूख लग रही है, आज दिन-भर बिना खाए हो गया, क्योंकिवोदुकान यूं ही चले गए. उसका क्या कुसूर था, अगर अपनी बास्कट की जेब से दस रुपए का नोट गिरा आए तो वह क्या करे, खुद तो नोट बन नहीं सकती और उसके पास भी तो दस रुपए नहीं जो देकर उनका दिल भर दे.

 

गलती अपनी, गुस्सा घरवाली पर. जरा-सी मिर्च ज़्यादा हो गई, चल दिए. ऐसे में कोई बड़ा-बूढ़ा होता तो इंसाफ की कहता. बस, जरा-सी बात पर बिगड़ जाते हैं. खाना पकाने में देर हो जाए तो जमीन सिर पर, दूकान की चाबी देना भूल जाओ तो वह झिड़कियां और फटकार कि तबीयत हरी हो जाए.

 

इतना मिजाज भी किस काम का. घर की परचूनी की दुकान और चार दाने दाल के लिए, दो बूंद तेल के लिए पड़ोस का मुंह देखना पड़ता है! उन्हें मतलब भी क्या, घर खाया बाज़ार में लेकर खा लिया, फिर फिक्र किसकी? उसे तो रेगिस्तानी ऊंट समझ लिया है.

 

क्या कद्र है उसकी घर में? यही कि दीवारें सहमी-सी खड़ी रहती हैं, फटे-चिथड़े सांस रोके तार पर चमगादड़ों की भांति लटके रहते हैं. सब सामान स्थिर रहकर उसके महान् किन्तु व्यर्थ सम्मान की घोषणा मूक शब्दों में करता रहता है. बेजबान अलमारियों, घर के बरतनों और मसाले की दो-चार शीशियों पर उसका राजसी अधिकार है-शेष परवह यही सोच रही थी कि

 

आलू मसालेदार की आवाज़ उसके कानों में पड़ी, उसे ध्यान आया कि सीख़चे की छड़ें पकड़े वह देर से खड़ी है. चमन ने आलूवाले को रोका, उसने आलू लिए और जंगलियों की भांति उंगली चाट-चाटकर खाने लगा. उसका दिल हुआ कि चार पैसे के आलू लेकर वह भी रोटी के साथ खा लेती, क्योंकि सब्जी सब उन्होंने फेंक दी है.

 

पर वह घर से निकल नहीं सकती, बाहर के दरवाज़े तक जा नहीं सकती. अगर गई तो माखन की बूढ़ी मां, जो हर समय बाहर चौखट पर बैठी रहती है, रात को ही उन्हें ख़बर दे देगी. वह इन अर्ध-सभ्य गली के परिवारों में अपने खंडहर घर की पुरानी परम्पराओं की प्रतीक प्रतिमा है.

 

गली के सभी परिवारों का काला इतिहास है, पर उसके घर की बातें इन लोगों के लिए आदर्श हैं, और यही कारण है कि उसके घर का नाम भी है और सम्मान भी. मंगरू लोहार की बीवी एक बार भाग चुकी है, दीना स्वयं किसी को अपने घर ले आया है.

 

केवल इसका विवाह नन्दलाल बनिये से अधकचरे सनातनी रिवाजों से हुआ है, जिसकी साक्षी अग्नि थी और मन्त्रों के तानेबाने में उसके जवान हौसलों, नयी उमंगों को कस दिया गया था. वह जैसा भी था, उसका सब कुछ था.

 

यह प्रतिदिन का व्यवहार वह कैसे सहन करेगी, एक दिन हो तो ध्यान भी दे, लेकिन रोज़ ही तो ये छोटे-छोटे, पर गम्भीर झगड़ों की समस्याएं सामने अड़ी रहती हैं. दो-दो पैसे के लिए वह तरसती है. सीख़चे की छड़ें उसके हाथ में थीं और मस्तिष्क कुछ पुरानी बातों के हाथ में

 

लगभग डेढ़ साल बीतता जा रहा है, वह जो कुछ चाहती है उसे मिल सका. एक बार कितने प्रेममय और अधिकाएपूर्ण शब्दों में उसने कहा था कि एक छींट की साड़ी उसके पास भी होती. दीना कलईगर की धोबिन औरत अगर पहन सकती है तो वह क्यों नहीं?

 

वह तो नन्दलाल महाजन की पत्नी है, जिसकी दुकान में सैकड़ों का माल भरा पड़ा है और रोज़ का मुनाफा भी तो दो-तीन रुपए से कम नहीं. माखन की बूढ़ी मां अगर दो आने रोज़ के पान चबा सकती है तो क्या वह दो पैसे के पान चबाकर अपने होंठों को लाल नहीं रख सकती?

 

उसका चौड़ा माथा सूना है. बाल संवारने की सींग की कंघी को टूटे पूरे तीन महीने हो चुके. नाक में लौंग के स्थान पर झाड़ की सींक हैपैरों में महावर लगाने के लिए गुलाबी रंग भी तो नहींऔर कान! खैर वे तो बालों और धोती में छिप जाते हैं.

 

पर यह सब भी वह किसके लिए करना चाहती है? उन्हें इन सब बातों का शौक ही नहीं. जब भी कभी कहो तो पिछली दो पत्नियों की मिसालें सामने रखने लगते हैं. अगर ऐसा ही था तो दूसरी आग लगाकर मर ही क्यों जाती.

 

उफ, चाचा ने क्या समझकर व्याह दिया-काश! बाबू जिन्दा होते तो इस उथले पानी में हाथ-पैर बांधकर डाल देते. इस पानी में तो तैरा ही जा सकता है और डूबा ही जा सकता है. दिन-भर वह घर की रखवालिन के रूप में और उसके बाद लंगड़ाती, दम तोड़ती वासना की पूर्ति के लिए.

 

रात को जब लौटते हैं तो कैसी बदबू मुंह से आती है, अपनी तमाम पुरुषोचित शक्तियों को उभारने के लिए दारू भी तो पीने लगे हैं. बस एक आदत जो पड़ गई है उसी की ख़ातिर जवान ज़िन्दगियों से खेल खेला गया है. यह जीवन बेकार हैयह जीना नरक से बदतर है, इन अभावों और यातनाओं के बीच से यदि वह उठ जाए तो कैसा रहे, कितना अच्छा हो.

दाता एक पैसाबूढ़ी मोहताज को कोई एक पैसा-एक जर्जर बूढ़ी भिखारिन की आवाज उसके कानों से टकरायी. स्थिति का ज्ञान होते ही उसके शरीर में एकबारगी भीषण गरमी-सी दौड़ गई. सीख़चे की छड़ें कठोर होती गईं और उसका उद्भ्रान्त मन पसीजकर पसीने के रूप में बाहर निकल पड़ा. एक गहरी सांस छूटकर हवा में मिल गई.

 

ले बूढ़ी पैसा!’ तभी चमन ने बूढ़ी से कहा.

भगवान भला करे बेटा!’ कहते हुए बूढ़ी ने अपने कांपते गन्दे हाथ उसके सामने बढ़ा दिए.

 

एक काम अगर तू करे तो तुझे एक चवन्नी दूं.’ चमन ने बड़े अन्दाज़ से ऊंचे लहजे में अपनी दरियादिली दिखाते हुए कहा.

 

अरे क्या काम है बेटा, जो यह साठ बरस की बुढ़िया तेरी ख़ातिर कर दे,’ बूढ़ी ने कृतज्ञता दिखाते हुए कहा.

 

यह कि रात में तू चवन्नी की संखिया खाकर लेट जा,’ चमन ने घूरते हुए कहा.

 

ओरे बेटा, हम बूढ़ी से मखौलजे जोनि जाने कैसे मिलत हैदाता सबै बनाए रहें!’ कहती हुई बुढ़िया खिसियाई-सी चल दी. और चमन उसकी झुकी पीठ को देखकर ऊंची हंसी में हंस रहा था.

 

वह कुछ क्षणों को चमन की इस विस्तृत-आज़ाद हंसी में खो-सी गई. यह वह जवान हंसी थी जो उसने अपने जीवन में शायद पहली बार सुनी थी. आवाज की वह मधुर तीक्ष्णता, जिसमें यौवन के गर्म रक्त की गरमाहट थी, उसके सारे शरीर में एक नशीली गुदगुदी-सी पैदा करती चली गई.

 

उसने एक बार नयनों के विस्तार से परे चमन को देखने की कोशिश की-और उसने देखा. चमन की आंखें भी मिलीं. एक बार उसका हृदय नवीन आकांक्षाओं से धड़क उठाचमन उसे देख रहा हैऔर वह आज खड़ी हैवह देख रहा हैपर वह खड़ी रहेगी. 

चमन के विषय में जो बातें उसने सुन रखी हैं, आज इस समय वह उन्हें एक बार सहानुभूतिपूर्ण वातावरण में दोबारा दोहरा लेना चाहती है. वह एक मिल में कामदारों का जमादार है, अच्छा कमाता है. अच्छा पहनता-खाता है. बाप के लोहे के कारबार से उसे चिढ़ है.

 

कुछ ही दिनों बाद शायद मिल की ओर से मिलने वाली कोठरी में भी चला जाएगा. गृहस्थी के झंझटों से अभी तो दूर है. कितना बेफिक्रस्वतंत्रचमकदार आंखें और साथ ही साथ कितना सहृदय और प्रसन्नचित्त.

 

क्या वह चमन को कभी और पास से देख सकेगीयह गली का व्यवधान और सीख़चे! एक बार ज़ोर से उसने छड़ों को झकझोर डाला, कमज़ोर लकड़ी में फंसी होने के कारण छड़ें खड़खड़ा उठीं, एकदम जोर का शोर मच उठा.

 

चमन की आंखें सीख़चे पर टिक गई और मुंह की आभा के साथ-साथ होंठों पर मुस्कान नाच उठी. उसने सीख़चों के इस पार कुछ गहरी-सी चीज़ महसूस की, पर अनजान बनी खड़ी रही. हृदय की सीमित स्थिर झील एकबारगी कांप गई.

 

उसके शरीर में नवीन स्फूर्ति रही थी और उसका ध्यान पारिवारिक बोझिल विचारों से उन्मुक्त हो, यौवन की आशाओं और अरमानों की घाटियों के चढ़ाव-उत्तार पर फिसलने लगा. अगर वह ऐसा करेइन लोहे की छड़ों को तोड़ सकेअपनी सांसों की गति बदल सकेअपने पिछले पदचिह्नों को मिटाकर नए कदम बढ़ाए

 

अगर वह जीवन के लक्ष्य तक दूसरी पगडण्डी से जाए, दुनिया की गति में थोड़ी-सी देर के लिए गतिहीन होकर, कुछ क्षण पथ के एक किनारे खड़े होकर नवीन दिशा की ओर देखे. लेकिन दुनिया क्या कहेगी? यही कि वह भटक गईवह दौड़ में पीछे रह गई, तभी उसका हृदय तिलमिला उठा, बेबसी की सांस गरम वायु बनकर गले में अटककर रह गई और पेट में अंगार-से दहक उठे, आंखें नम होकर उबली-उबली-सी हो गईं.

 

तभी उसके कानों में करुण रुदन का तीव्र स्वर टकराया, एक बार फिर उसने महसूस किया कि वह सीख़चा पकड़े खड़ी है, सामने गली है और चमन खड़ा है. रोने की आवाज निरन्तर बढ़ती गई और कई स्वर मिलकर उसे तीव्रता प्रदान करते गए. मकानों से और औरतें निकल-निकलकर उस ओर चल दीं. तभी एक स्त्री ने सूचना दी, ‘हीरालाल काका मर गए.’

 

चलो करनी सुधर गईअस्सी-पचासी की उमर, ऊपर से कोढ़ का रोग.’ एक ने सन्तोष प्रकट करते हुए कहा.

 

बेचारी बुढ़िया काकी तो अब उनकी बीमारी से परेशान गई थींबूढ़े हाड़ कहां तक सेवा करतीं .’ दूसरी ने बात और बढ़ाते हुए कहा.

 

उसके नेत्रों के सामने हीरालाल का चित्र उभर आया और पृष्ठभूमि का रुदन उसके मन की गहराइयों में समाता गया. एक चित्र उभरा-जब काकी सामने वाले घर में रहती थी. शादी के बाद ही हीरालाल काका ने उसे छोड़ दिया था.


माखन की मां बताती थी कि इसी सामने वाली कोठरी में काका ने काकी को चार-चार दिनों तक भूखा बन्द रखा, खूब पीटा. चांदी के सब जेवर ताड़ी में गवां दिए.

 

यौवन की बहारें ग्रीष्म की शुष्क उसांसें बनते देर लगी और हीरालाल का मांस कोढ़ से गल-गलकर गिरने लगा. काकी ने सारी ज़्यादतियों और पशु-समान व्यवहारों को भुलाकर सेवा कीऔर परेशान गईंपर आज जब कि उसकी बूढ़ी पीठ का भारी पत्थर लुढ़ककर गिर गया तो वह रो रही है

 

क्या ये करुण आवाजें उसकी आत्मा की हैं! आज तो उसे सुखी होना चाहिए थाजीवन का वजन हल्का हो गया है, बुढ़ापे की परेशानियां छूट रही हैंपर वह है कि रो रही है. उसे दुःख है, अथाह दुःख, पति की मृत्यु का.

 

उस पति का, जिसने दुलार और प्यार के स्थान पर दुत्कार और ठोकर से काम लिया, जिसने मांसल शरीर की गुदाजगी का जंगली पशु के समान उपभोग किया, जिसने केवल हड्डियों को अपनी लौह भुजाओं में कसकर तोड़ना-मरोड़ना जानाजिसने बुढ़ापे में भी चैन लेने दिया.

 

उसके लिए वह रो रही हैउस पति के लिए संसार की करुणा केन्द्रीभूत कर रही है, पति के लिए तो पति में ऐसी क्या विशेषता है? वह बूढ़ी काकी क्यों चीख-चीख़कर गला फाड़े डाल रही है. क्योंकि उसका सुहाग लुट गया? वह कोढ़ी सुहाग, जिसे उसने धो-धोकर मरहम-पट्टी से सँजोया था. वह सुहाग, जो गल-गलकर टपक रहा था!’

 

और जब लड़ाई से ख़बर आई थी कि सोहन गोली लगने से मर गया तो उसकी जवान पत्नी ने पूरे तीन महीने मातम मनाया था. खाना-पीना छोड़ दिया थारातों सिसकी, दिन-भर गंगा-जमुना बहायीजबकि पति की आवश्यकता उसे कभी पड़ीपर वह रोई, गला फाड़-फाड़कर रोयीपूरा मातम मनाया.

 

सिर का सिन्दूर, हाथों की चूड़ियां और पैरों के बिछुए, सब ही तो स्वयं छोड़ दिए थे. और तब उसके दिमाग ने कुछ विचित्र-से प्रश्न किए

 

उन सात फेरों में क्या विशेषता है? क्या शक्ति है? पण्डित लोग मन्त्र पढ़ने के बहाने कुछ जादू-टोना तो नहीं करते? यह लगाव कैसे हो जाता है? इन चक्करों में क्या करामात है? बूढ़ी काकी क्यों रो रही है, सोहन की औरत ने क्यों उसाँसें भरी थीं? 

संभवतः यह कोई ऐसा रहस्य है, जिसे स्त्री ऐसी दुःख़द घटना के बाद ही जान पाती है, क्योंकि इसमें गहराई तो अवश्य है. तभी तो बूढ़ी काकी उन समस्त ज़्यादतियों को भुलाकर आज ही समझ पाई है. सोहन की पत्नी ने सब सुखों को चखने के बाद भी इस स्वाद के अभाव में गंगा-जमुना बहायी थी.

 

तो पति में ऐसी क्या विशेषता है? वह स्त्री के लिए कैसा वरदान है? इस गुत्थी को वह सुलझाना चाहती है.

 

उसकी सांस तेज होती गई, आंखों के सामने काले बादल छाते गए और उसका सूरज छिपता गया, दिशाएं लापता होती गईं. कालिख ने चीख-चीखकर कहा, ‘वह जैसा भी है, तेरा सब कुछ हैकुछ ही नहीं बहुत कुछ है .’ और डगमगाती परम्पराओं, लड़खड़ाती मान्यताओं और कांपते विश्वास के भारी-भारी पत्थर उसके रुई-से हलके हृदय पर गिर-गिरकर जमते गए.

 

वह इन पिछले कुछ क्षणों को भुला देना चाहती है. यन्त्र की भांति वह ठीक पीछे सरकी. आंखें उठीं और मुरदा पुतलियां चमन पर टिक गईं, गरम उसांस का झोंका प्राणवायु के समान निकलकर हवा में मिल गया. धीरे-धीरे उसने टीन की खिड़कियों को बन्द कर दिया, चटखनी चढ़ा ही रही थी कि खट से कोई वजनी चीज़ टीन से टकराकर लड़खड़ाती नीचे गिर पड़ी.

 

उसने एक बार फिर दरवाज़ा खोला; देखा, चमन हाथ में ईंट का टुकड़ा लिए उस ओर फेंकने को ही था कि उसे देखकर ठिठक गया. उसने जोर से खिड़की बन्द करके चट से चटखनी चढ़ा दी. गरदन आपसे-आप मुड़ गई और मुख पर कुछ सरल घृणा के चिह्न उभर गए.

 

खट्खट्खट्..’ किसी ने दरवाज़ा खटखटाया, वह कुछ सोचकर चली ही गई. देखा-रामू था, उसने ख़बर दी-’ननकू चाचा ने कहा है कि आज रात को घर नहीं आएंगे हमसे कहा था कि घर की तरफ जाओ तो कहते जाना.’ इतना कहकर वह चल दिया, उसने जब प्रश्न किया क्यों? तो उत्तर लापता था.

 

उसके पैर आपसे-आप जाकर सीख़चों के पास रुक गए, उन्हें खोलागली में इक्के थे, रिक्शे थे, खोमचेवाले भी थे, पर चमनचमन नहीं था. भावनाओं का उफान, शक्ति क्षीण होने के कारण सीमा में सिमटकर रह गया-पलकों में उमस-सी भर गई, नजरें झुक गईं.

 

एक बार जोर से उसने छड़ों को दबोचा, वे कठोर थीं, उसे लगा मानो वे कह रही हों, ‘पुरानी और जर्जर होते हुए भी तुमसे अधिक मजबूत हूं!…तुमतुम मुझे तोड़ोगी?’

 

आंखों में उमस बढ़ती गई, पेट में गरम वायु के बवण्डर उठे और उसे एकबारगी झकझोर गए. उसने सीख़चे बन्द कर दिए. सामने निर्जीव कपड़े उसकी आज्ञा की प्रतीक्षा कर रहे थे, निष्प्राण बरतन और मसाले की शीशियां स्तब्ध उसे ताक रही थीं, मुंदी अलमारियां शब्दहीन खड़ी थीं, जिन पर उसका पूर्ण अधिकार था,

 

पूरा आधिपत्य थापरउसकी नजरें झुकती गईं और अधखुली नजरों से उसने देखा-कमरे की कालिख बढ़ती जा रही थी, हवा बन्द हो रही थी, धुएं से भरे-भरे धुंधले बादल कमरे में भरते जा रहे थे और कमरे की दीवारें चारों ओर से सीमा को छोटा करती मानो उसकी ओर खिसकती रही थीं, वे भारी-भारी चूने और ईंट की दीवारें, उसके नन्हें रुई-से हल्के हृदय को दबोच कर जकड़ने के लिए.

The End

Disclaimer–Blogger has copied this short story with help of materials and images available on net. Images on this blog are posted to make the text interesting.The materials and images are the copy right of original writers. The copyright of these materials are with the respective owners.Blogger is thankful to original writers.