Showing posts with label Hindu Mythology. Show all posts
Showing posts with label Hindu Mythology. Show all posts

Tuesday 14 July 2020

सबको मिला अमृत, महादेव ने पिया विष: समुद्र मंथन से उत्पन्न हलाहल विष को महादेव ने पी लिया था


श्रावण के महीने को भगवान शिव का प्रिय मास माना जाता है। यही कारण है, कि इस महीने में महादेव की पूजा, आराधना का विशेष महत्व होता है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु सामर्थ्य अनुसार व्रत, उपवास, पूजन, अभिषेक आदि करते हैं। इस माह में की गई उपासना का विशेष फल भक्तों को प्राप्त होता है। लेकिन आखिर शिव की आराधना के लिए यह माह विशेष क्यों है ?


भोलेनाथ के प्रिय सावन (श्रावण) मास का प्रारंभ हो गया है. शिव ने इसी महीने में संपूर्ण सृष्टि का जहर स्वयं पीकर सभी को जीवनदान दिया. इसलिए पूरा ब्रह्मांड परमेश्वर सदाशिव को स्वच्छ जल अर्पित करके धन्यवाद देता है. 

श्रावण में महादेव अपना धाम कैलाश छोड़कर समस्त लोकों में विचरण करते हैं. श्रावण में महादेव अपना धाम कैलाश छोड़कर समस्त लोकों में विचरण करते हैं. इस बार पवित्र महीने की शुरुआत 6 जुलाई से हो रही है. जो कि 3 अगस्त तक चलेगा.

क्यों पार्वतीपति शिव को प्रिय है सावन: समुद्र मंथन से उत्पन्न हलाहल विष को महादेव ने पी लिया था.

सावन का महीना परमेश्वर सदाशिव के सर्वहितकारी स्वरुप के प्रकट होने के आभार स्वरुप मनाया जाता है. क्योंकि इसी महीने में परमपिता ने अपनी सृष्टि की रक्षा के लिए देव-दानवों के समुद्र मंथन से उत्पन्न हलाहल विष को पी लिया था.

हालांकि आदिशक्ति जगदंबा ने इस विष के घातक प्रभाव को अपने पति के कंठ में ही रोक दिया. इसलिए परमेश्वर को नीलकंठ के नाम से जाना गया. देवताओं और दानवों ने समुद्र-मंथन का मंथन किया. अर्थात ईश्वर की बनाई दो बेहद शक्तिशाली लेकिन एक दूसरे के विपरीत सोच रखने वाली प्रजातियों ने समुद्र रुपी प्राकृतिक निधियों का ज्यादा से ज्यादा दोहन किया गया.


इस समुद्र मंथन का माध्यम बने नागेश्वर शिव के गले में रहने वाले महानाग वासुकि. जिनकी कुंडली में मंदराचल पर्वत को लपेटकर समुद्र का मंथन किया गया था. वासुकि का मुंह दानवों की तरफ था, जबकि पूंछ देवताओं की ओर. पर्वत को नीचे से भगवान विष्णु ने कछुए के रूप में आधार दिया था.

लेकिन मंथन शुरु होते ही समुद्र से 'कालकूट' और वासुकि के मुख से 'हलाहल' विष की भयानक ज्वाला प्रकट हुई. जिसने पूरी सृष्टि को अपनी चपेट में ले लिया. ठीक उसी तरह जैसे इस समय संसार में इस समय मनुष्य द्वारा प्रकृति के अधिकतम दोहन से प्रदूषण और विनाशकारी मस्तिष्क द्वारा लैब में तैयार किया कोरोना वायरस चारो तरफ विनाश कर रहे हैं.

हलाहल विष फैलने की वजह से देव-दानव मूर्च्छित होने लगे और मुद्र मंथन का काम ठप हो गया था. तब उन्होंने भोलेनाथ से विनती की.


महायोगी शिव ने अपने योगबल की ताकत से संपूर्ण विष को इकट्ठा करके निगल लिया. पूरी सृष्टि का हलाहल और कालकूट विष शिव ने अपने कंठ में धारण किया जिसके कारण उनका गला नीला हो गया और उन्हें नीलकंठ के नाम से जाना गया.महाग्रीवा शिव के नीलकंठ में रखे विष को शांत करने के लिए पूरी सृष्टि ने उनपर शीतल जल की वर्षा की. शिवलिंग पर जल अर्पण करके हम भी इस प्रक्रिया में अपना सहयोग देते हैं.           


विष की ज्वाला समाप्त होने के बाद समुद्र मंथन हुआ और उसमें से लक्ष्मी, शंख, कौस्तुभ मणि, ऐरावत हाथी, पारिजात का पेड़, उच्चैःश्रवा घोड़ा, कामधेनु गाय, रम्भा और उर्वशी जैसी अप्सराएं, समस्त औषधियों के साथ वैद्यराज धनवन्तरि, चंद्रमा, कल्पवृक्ष, वारुणी मदिरा और अमृत निकला.

लक्ष्मी को भगवान विष्णु ने ग्रहण किया. हाथी-घोड़े, कल्पवृक्ष, अप्सराएं देवताओं को मिली. मनुष्यों को मिला धन्वंतरि का प्राणदायक आयुर्वेदिक ज्ञान. दानवों ने वारुणी मदिरा प्राप्त की. अमृत के लिए संघर्ष हुआ जिसमें मोहिनी विष्णु ने दानवों को धोखे में रखकर उन्हें वारुणी मदिरा देते हुए देवताओं को सारा अमृत पिला दिया.

लेकिन इस उपलब्धि से पहले समस्त लोकनाथ शिव को कालकूट-हलाहल विष पीना पड़ा. जगत्माता पार्वती ने उनका गला पकड़कर विष को कंठ से नीचे उतरने से रोका. सर्वेश्वर शिव के अंदर संपूर्ण सृष्टि समाहित थी. यदि कालकूट विष नीचे उतरता तो संपूर्ण सृष्टि का विनाश हो जाता. इसलिए ईश्वर ने महामाया पार्वती और अपने योगबल की मदद से विष को अपने कंठ में केन्द्रित कर लिया.


इसी विष की ज्वाला को शांत करने के लिए पिता परमेश्वर शिव पर ठंडे गंगाजल की धारा अर्पित की जाती है. सावन के महीने में देवता भी आकाश से रिमझिम फुहारों की वर्षा करके विषधर शिव का अभिषेक करते हैं.

विष पूरी तरह खत्म करने के लिए आगे आईं आदिशक्ति

देवताओं, गंधर्वों, यक्षों, दानवों, असुरों, राक्षसों, मनुष्यों द्वारा अर्पित जल से भी शिव की जलन शांत नहीं हो रही थी. तब आदिशक्ति महाविद्या ने अपना सबसे पहला अवतार धारण किया. वह स्थूलशरीरा नील तारा के रुप में प्रकट हुईं और विष के प्रभाव से नन्हें बालक की तरह बिलखते शिव को अबोध शिशु की तरह अपने गोद में धारण किया और स्तनपान कराया.


महाविद्याओं में सर्वप्रथम तारा का रंग नीला होता है. यह प्रौढ़ावस्था में दिखाई देती हैं. वैसे तो शिव अजन्मे और अविनाशी हैं. लेकिन स्तनपान कराने के कारण भगवती तारा को शिव की माता के रुप में जाना जाता है.

मां तारा की पूजा बौद्ध परंपरा में भी होती है. महाशक्तियों में उनका स्थान महाकाली से भी पहले होता है. उनके अमृतमय दूध की वजह से शिव की ज्वाला शांत हुई थी. मां तारा का प्रसिद्ध मंदिर झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर बीरभूम जिले में एक श्मशान के बीचोबीच स्थित है.


Note:---This blog has been prepared with help of various materials and photos available on Net, with thanks.

The End